अब सुप्रीम कोर्ट में जज के रूप में न्यायिक कार्य करेंगे ये हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस

सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल तथा गुजरात हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अरविंद कुमार को सुप्रीम कोर्ट जज के रूप में नियुक्ति के लिए सरकार को सिफारिश भेजी है। वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में 34 जजों के पद हैं, जिसमें 27 जज कार्यरत हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने इससे पूर्व 13 दिसंबर 2022 को 5 जजों को सुप्रीम कोर्ट जज बनाने की संस्तुति सरकार को भेजी है। इसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट से राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मित्तल एवं सीनियर जज मनोज मिश्रा के नाम शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा भेजी गई इन सिफारिशों पर सरकार द्वारा नियुक्ति की अधिसूचना जारी किया जाना अभी बाकी है।
इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने दो अन्य नामों जिसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल एवं गुजरात हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अरविंद कुमार के नामों की सिफारिश करते हुए इनको सुप्रीम कोर्ट जज नियुक्त करने के लिए सरकार को अधिसूचना जारी करने की संस्तुति की है।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार