सरे बाजार दबंगों ने मिलकर छात्र को राड से हमला कर किया घायल, पुलिस छानबीन में जुटी

 
जौनपुर। थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित गोनापार बाजार में सायंकाल दबंगो ने एक छात्र को बुलाकर कर उसकी पिटाई कर लहूलुहान कर दिये। हलांकि इस घटना में गोली चलने की खबर तेजी से वायरल हुई है लेकिन पुलिस किसी भी गोलीबारी से इनकार कर रही है।घटना के पश्चात मौके पर गयी पुलिस घायल छात्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजते हुए तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाई करते हुए हमलावरो की गिरफ्तारी में जुटने का दावा कर रही है।
मिली खबर के अनुसार बरईपार निवासी संजय गुप्ता के पुत्र रिशी गुप्ता जो 11वीं कक्षा का छात्र है को मोबाइल से फोन कर गोनापार बाजार में बुलाया गया। वहां पर छात्र और बुलाने वाले दबंगो के बीच कहा सुनी हुई फिर दबंगो ने लोहे की राड से छात्र पर हमला कर दिया।घटना की सूचना पर थाना सिकरारा पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल को अस्पताल भेजवाया है।
इस संदर्भ में उप पुलिस अधीक्षक सदर एसपी उपाध्याय ने अपने बयान में बताया कि छात्र की पिटाई तो हुई है लेकिन कोई गोली नहीं चली है।मुकदमा दर्ज कर पुलिस हमलावरो को गिरफ्तार करने में जुट गयी है। इस घटना से गोनापार बाजार में आम जन के अन्दर दहशत बताया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई