स्वर्गीय श्री कपिल देव मौर्य के भाई श्री कैलाश नाथ मौर्य विधिक सलाहकार, शशांक और मनीष चुने गए जिला संगठन मंत्री
जौनपुर प्रेस क्लब I जौनपुर प्रेस क्लब के निर्माता एवं पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्री कपिल देव मौर्य के भाई श्री कैलाश नाथ मौर्य को विधिक सलाहकार, (जौनपुर प्रेस क्लब) एवं उनके पुत्र श्री शशांक मौर्य , श्री मनीष कुमार मौर्य जिला सगंठन मंत्री (जौनपुर प्रेस क्लब) बनाए गएI जौनपुर प्रेस क्लब के वर्तमान अध्यक्ष शंभु सिंह के अगुवाई में ये निर्णय लिया गया। निर्भीक पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे स्वर्गीय श्री कपिल देव मौर्य पूर्व अध्यक्ष जौनपुर प्रेस क्लब स्वर्गीय कपिल देव मौर्य अपने निर्भीक पत्रकारिता के लिए जाने थे . श्री कपिल देव मौर्य जी गरीबों, दलितों के हितेषी माने जाते थे I उन्होंने पत्रकारों को जो मान सम्मान दिलाए वह कबीले–तारीफ था. जौनपुर के तामम बड़ी हस्तियों के बीच जो उन्होंने अपनी जो छाप छोड़ी है आने वाले कई वर्षों तक याद किया जायेगा।
Comments
Post a Comment