स्वामी प्रसाद मौर्य के इस ट्वीट से गरमा गया है सियासी गलियारा
सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर ट्वीट कर सियासी माहौल को गरमाने का प्रयास किया है। उन्होंने लिखा कि इंडियंस आर डाग कहकर अंग्रेजों ने जो अपमानव बदसलूकी ट्रेन में गांधी जी से की थी। उसी प्रकार धर्म की आड़ में जो अपमानजनक टिप्पणी महिलाओं व शुद्र समाज को की जाती है। उसका दर्द भी महिलाएं और शुद्र समाज ही समझता है।
Comments
Post a Comment