28 फरवरी को थी शादी, युवक की नहर में मिली लाश,परिवार में कोहराम,हत्या की आशंका
जौनपुर। थाना सरपतहां क्षेत्र स्थित डेहरी गांव के पास शारदा सहायक नहर में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। उसकी शादी इसी माह 28 फरवरी को होनी थी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर युवक की मंगेतर भी घटना स्थल पर पहुंची। घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर ही उसका जैकेट और बाइक बरामद की गई।
सरपतहां थाना क्षेत्र के ईशापुर गांव निवासी ओमकार सिंह (25) की शादी 28 फरवरी को शाहगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से होनी थी। सोमवार की शाम को घर से कहीं निकला, लेकिन काफी देर तक घर नहीं लौटा। तब उसकी मां परेशान होकर खोजना शुरू कर दी। रातभर कहीं पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह डेहरी गांव के पास शारदा सहायक नहर के समीप मृतक की बाइक और जैकेट पाया गया। स्थानीय लोगों ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी गई। खोजबीन के दौरान ओमकार का शव नहर में पाया गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सरपतहां लक्ष्मण विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि युवक का शव नहर में पाया गया है। कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment