18 फरवरी को जश्ने मेराज उन नबी स०अ०व० औलिया सीरत कमेटी ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन


जौनपुर। औलिया सीरत कमेटी के बैनर तले शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर उन्होंने हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। इस मौके पर उपस्थित कमेटी के पदाधिकारियों ने उन्हें बताया कि 18 फरवरी को शहर में  कौमी एकजहती का जलसा, जुलूस निकाला जाएगा । जिसके लिए प्रशासन का पहले की तरह सभी सहयोग जरूरी है। इस सम्बंध में औलिया सीरत कमेटी के सदर कमालुद्दीन अन्सारी ने बताया कि जुलूस जश्ने मेराज उन नबी स०अ०व०  26 रजब मुताबिक शनिवार को औलिया मस्जिद सुतहटटी बाज़ार में जलसा व क़ौमी एकजहती का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।जिसमें विभिन्न अंजुमनों व फन सिपाहगिरी अखाड़ों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
कमालुद्दीन अंसारी ने बताया कि जुलूस  अल्लाह के रसूल हज़रत मोहम्मद मुस्तफा स०अ०व० के मेराज यानी अर्शे मोअल्ला सातवें आसमान पर गयेे।  वहाँ अल्लाह से बात किया और वहीं पर नमाज़ का तोहफा मिला। जो नमाज़ में अल्लाह के रुबरु होते हैं । इसलिए हम लोग जुलूस जश्ने मेराज उन नबी स०अ०व० चांद की तारीख़ 26 रजब मुताबिक 18 फरवरी मनाया जाएगा।
इस मौके  पर  सैय्यद मसूद मेंहदी, हफीज़ शाह सदर मरकज़ी सीरत कमेटी, शम्स तबरेज़ जनरल सेक्रेटरी, सुहेल अहमद एडवोकेट, अज़ीज़ फरीदी, अन्सार इदरीसी, राजा नवाब, शाहजादे अन्सारी, रेयाजुददीन अल्वी, मो० आरिफ अन्सारी अन्य मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार