यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षायें 16 फरवरी से शुरू तैयारी की समीक्षा बैठक में डीएम का यह हुआ शख्त निर्देश


जौनपुर।माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित वर्ष 2023 हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी, 2023 से 04 मार्च, 2023 तक दो पालियों में (प्रथम पाली प्रातः 8.00 बजे से 11.15 बजे तक, द्वितीय पाली सायं 2.00 बजे से 5.15 बजे तक) सम्पन्न करायी जायेगी। इस मुद्दे को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा के जिम्मेदार लोंगो की बैठक की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में परिषदीय परीक्षा के दौरान होने वाले कठिनाईयों से सबको परिचित कराया तथा अपने दायित्वों के प्रति अनवरत सतर्क रहने एवं अपने जोनल व सेक्टर में सतर्क दृष्टि रखते हुए भ्रमण करने के अपेक्षा की गयी है।
उक्त समीक्षा बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा राज्य स्तर एवं जनपद स्तर पर स्थापित ऑनलाइन मॉनिटरिंग सेल से परीक्षा केन्द्रों के सतत् क्रियाशील रहने हेतु नियमित निरीक्षण सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेटों को नजर रखने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ने अवगत कराया कि शान्तिपूर्ण, शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराये जाने हेतु समस्त केन्द्र व्यवस्थापकों की एक बैठक विगत 04 फरवरी 2023 टी०डी० इण्टर कालेज सभागार में आयोजित की जा चुकी है।


उक्त बैठक में जिला विद्यालय ने अवगत कराया था कि परीक्षा की समयबद्धता एवं संवेदनशीलता के दृष्टिगत परीक्षा कार्यक्रम हेतु जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, सम्बन्धित उप जिलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षकगण की आवश्यक बैठक 11 फरवरी 2023 समय-12.00, टी०डी० इण्टर कालेज सभागार में आहूत की जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार