राजकीय कुष्ठ चिकित्सा कर्मचारी संघ जौनपुर का द्विवार्षिक अधिवेशन हुआ संपन्न

जौनपर। राजकीय कुष्ठ चिकित्सा कर्मचारी संघ जौनपुर का द्विवार्षिक अधिवेशन प्रांतीय निर्वाचन अधिकारी श्री हरीश चंद्र चौबे एवं शिव कुमार सिंह तथा प्रेक्षक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह एवं परिषद के जिला मंत्री श्री देवेश कुमार यादव के पर्यवेक्षण में जिला कुष्ठ कार्यालय के कैंपस में संपन्न हुआ। द्विवार्षिक अधिवेशन चुनाव में जिला अध्यक्ष पद हेतु नमित कुमार उपाध्याय, मंत्री पद हेतु चंद्रभान सिंह, उपाध्यक्ष पद हेतु अखिलेश चंद्र, कोषाध्यक्ष हेतु अखिलेश कुमार गुप्त एवं संगठन मंत्री हेतु कन्हैया लाल गुप्त को निर्वाचित घोषित किया गया। जिला कार्यकारिणी को शपथ डॉ प्रदीप सिंह ने दिलाया। इस चुनाव में कुष्ठ कर्मचारी संघ के संरक्षक के साथ राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के  उपाध्यक्ष एवं जिला होम्योपैथिक संघ के अध्यक्ष राजेश यादव,सफाई कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामलाल पाल,रामकेश यादव अमरेंद्र यादव,सुरेंद्र प्रसाद सिंह,जितेन्द्र यादव, विजय प्रताप यादव सहित कुष्ठ विभाग के सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?