मुख्य सचिव के बाद अब बीएसए द्वारा इस विद्यालय के शिक्षको को प्रसस्ति
जौनपुर। यूपी सरकार के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र द्वारा प्रसस्ति दिये जाने के बाद जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने करंजाकला ब्लॉक क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय अभयचंद पट्टी के प्रधानाध्यापक श्रीकांत यादव सहित पूरे स्टाफ को बधाई देते हुए उनके शैक्षणिक कौशल की प्रसंसा किया है। इससे शिक्षक गण अभिभूत है। उन्होंने कहा कि ऐसे अध्यापकों की मेहनत का ही असर है जिससे प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में जौनपुर अग्रणी है। इस अवसर पर बीईओ श्रवण कुमार यादव आनंद प्रकाश सिंह,पंकज यादव, सहायक अध्यापक ज्योति, कुमकुम मिश्र,परविंद कुमार, तेज बहादुर यादव,समरजीत यादव व एआरपी जगदीश यादव आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment