डीएम ने किया जेल का निरीक्षण, सबकुछ मिला आल इज वेल
जौनपुर।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा जिला जेल का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान बैरकों की सघन तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिला। जिलाधिकारी के द्वारा जेल अस्पताल में जाकर बंदियों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली, सभी मरीज इलाज से संतुष्ट थे।
पाकशाला में जाकर खाने की गुणवत्ता की जांच की और पाया की बंदियों को अच्छा खाना दिया जा रहा है। जेल अधीक्षक एस.के. पांडेय को निर्देशित किया कि जेल में साफ-सफाई रहे। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर कुलदीप गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment