शासन के आदेश पर बनी मानव श्रृंखला, डीएम ने जानें क्या दिलायी शपथ


जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में जनपद में सड़क सुरक्षा मानव श्रृखला एवं सड़कसुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। मातापुर रेलवे क्रांसिग से अनुपम मिष्ठान भण्डार होते हुए टी0डी0 कालेज, रोडवेज तिराहा होते हुए जेसिज चैराहा तक मानव श्रृंखला बनायी गयी एवं डी0एम0 आफिस से अम्बेडकर तिराहा होते हुए पीली केाठी तक मानव श्रृंखला बनायी गयी और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। 
मानव श्रृंखला में लगभग 17000 बच्चों ने प्रतिभाग किया। उक्त मानव श्रृंखला में प्रतिभाग किये। जिलाधिकारी ने सभी से अपील किया कि यातायात के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें। हेलमेंट,सीटबेल्ट को प्रयोग करें। वाहन चलाते समय मोबाईल को प्रयोग न करें। 
मुख्य रूप से उमानाथ सिंह इण्टर कालेज, हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल, जनक कुमारी इण्टर कालेज, मोहम्मद हसन कालेज, बी0आर0पी0 कालेज, विजय प्रतापइन्स्टीट्यूट, टी0डी0 कालेज, प्रसाद इन्स्टीट्यूट के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
 परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग द्वारा उक्त मानव श्रृखला का कवरेज ड्रोन कैमरा के माध्यम से किया गया। 
उक्त मानव श्रृंखला का एन0सी0सी0 96 एवं 97 बटालियन के 180 व्यक्तियों द्वारा मानव श्रृंखला की लाइन बनवाने एवं चेन बनाने मेंश वालंटियर का कार्य किया गया। 
उक्त के साथ जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में तहसील स्तर पर एस0डी0एम0 एवं ब्लाक स्तर पर बी0डी0ओ0 द्वारा मानव श्रृखला बनाया गया और शपथ दिलाया गया। 
बेसिक शिक्षा अधिकारी एव ंजिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जनपद के समस्त स्कूलों में मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा का शपथ दिलाया गया। इसमें जनपद के सभी विद्यालयों, अध्यापकों एव ंबच्चों का काफी सहयोग रहा। उक्त मानव श्रृंखला में आमजनमानस द्वारा बढचढकर हिस्सा लिया गया और सड़क सुरक्षा का शपथ भी लिया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर पुलिस अधीक्षक डाॅ संजय कुमार, सहायक सम्भागीय परिहवन अधिकारी (प्रशासन) एस0पी0 सिंह, सहायक सम्भागीय परिहवन अधिकारी (प्रवर्तन) स्मितावर्मा, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अशोक कुमार श्रीवास्तव एवं टी0आई0 जी0डी0 शुक्ला सहित अन्य उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार