पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे बदमाश गिरफ्तार एक के पैर में पुलिस की लगी गोली,एक हुआ फरार
जौनपुर। थाना बदलापुर पुलिस की लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो लुटेरों के साथ शनिवार की रात में पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक लुटेरे के पैर में गोली लगी। दोनों के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा, चार मोबाइल, एक बाइक और 11900 रुपये नकदी बरामद किए गए।
मिली खबर के अनुसार बदलापुर पुलिस को सूचना मिली कि लूट के दो आरोपी क्षेत्र में हैं। वह किसी और घटना को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे में बदलापुर पुलिस, महराजगंज थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने अलग-अलग टीम बनाकर इलाके में भ्रमण शुरू कर दिया। पुलिस घनश्यामपुर अंडरपास के पास पहुंचकर बदमाशों के आने का इंतजार करने लगी तभी तेज रफ्तार से एक बाइक बदलापुर से घनश्यामपुर की तरफ जाती दिखाई दी। पुलिस द्वारा इनको रोकने का प्रयास करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर शुरू कर दिया। पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर मे गोली लगी। जिससे बदमाश घायल होकर गिर पड़ा एवं दूसरे को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। जबकि तीसरा बदमाश अंधेरे का लाभ लेकर भाग गया। घायल बदमाश को बाद प्राथमिक उपचार सीएचसी बदलापुर से सदर अस्पताल जौनपुर के लिए रेफर कर दिया गया। गिरफ्तार बदमाशो में रजनीश उर्फ रीशु खरवार निवासी करनपुर थाना सिंगरामऊ के पैर में गोली लगी है। साथ में संग्राम सिंह निवासी ढेमा थाना बदलापुर को भी गिरफ्तार किया गया है। प्रिंस यादव निवासी तियरा थाना बदलापुर फरार हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया कि घायल बदमाश का इलाज चल रहा है।
Comments
Post a Comment