अमृत जल योजना के तहत चल रहे कार्य की गति धीमी होने पर प्रमुख सचिव जतायी नाराजगी दिया यह शख्त आदेश


जौनपुर। प्रमुख सचिव/प्रबन्ध निदेशक, उ0प्र0 जल निगम (नगरीय) अनिल कुमार (तृतीय) व जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा अमृत जल कार्यक्रम के तहत जौनपुर शहर में निर्माणाधीन सीवरेज योजना की समीक्षा बैठक उ0प्र0 जल निगम (नगरीय) के अधिकारियों तथा कार्यकारी फर्म मैसर्स टेक्नोेक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन, प्रा0लि0, नोएडा (उ0प्र0) के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में की गयी।

समीक्षा बैठक में परियोजना की धीमी प्रगति पर एवं अन्य खोदी गयी सड़कों के समयान्तर्गत मोटरेबल व स्थायी पुर्नस्थापना न किये जाने से जनमानस के आवागमन में हो रही असुविधा पर नाराजगी व्यक्त की गयी एवं कार्यकारी फर्म मैसर्स टेक्नोेक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन, प्रा0लि0, नोएडा (उ0प्र0) के जी0एम0 फतेह शर्मा को कड़े निर्देश दिये गये कि मैनपावर व टी0एण्ड पी0 बढ़ाते हुये प्रत्येक दशा में कार्यो को निर्धारित समय में पूर्ण करायें तथा जिन मार्गो को खोदकर सीवर बिछाया जाये उन्हें तत्काल मोटरेबल किया जाये, जिससे जनता के आवागमन में कोई भी असुविधा न हो अन्यथा की दशा में फर्म के विरूद्ध कठोरतम् कार्यवाही की जायेगी। 


समीक्षा बैठक के बाद गांधी तिराहा के पास चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया गया तथा मुख्य अभियन्ता व अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिया गया कि सीवरेज कार्यो की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा की जाये। 

बैठक व निरीक्षण के दौरान कार्यकारी फर्म मैसर्स टेक्नोेक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन, प्रा0लि0, नोएडा (उ0प्र0) के जी0एम0 फतेह शर्मा द्वारा प्रमुख सचिव को आश्वासन दिया गया कि खोदी गयी सड़कों को तत्काल मोटरेबल करते हुये योजना को माह-अप्रैल, 2023 तक अवश्य पूर्ण कर लिया जायेगा। 


इस दौरान मुख्य अभियन्ता, (प्र0क्षे0), उ0प्र0 जल निगम (नगरीय), प्रयागराज प्रदीप कुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियन्ता, निर्माण मण्डल, उ0प्र0 जल निगम (नगरीय), वाराणसी मनोज कुमार, अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, जूनियर इंजीनियर, निर्माण खण्ड, उ0प्र0 जल निगम (नगरीय), जौनपुर सचिन सिंह, कार्यकारी फर्म मैसर्स टेक्नोेक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन, प्रा0लि0, नोएडा (उ0प्र0) के जी0एम0 व अन्य लोग उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज