लक्ष्मी हेल्थ केयर सेंटर पर सौ दिन तक होगा गरीबों का निःशुल्क ऑपरेशन,उपचार


जौनपुर। करंजाकला ब्लॉक के आरा स्थित राजपत नगर में लक्ष्मी नर्सिंग कॉलेज का वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसमें भाजपा नेता व चिकित्सकों ने सौ दिन करंजाकला ब्लॉक के लोगों का निशुल्क ऑपरेशन उपचार का संकल्प  दिलाया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत किया। 
आरा के राजपत नगर लक्ष्मी नर्सिंग पैरामेडिकल कॉलेज  का वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि भाजपा नेता व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील कुमार मम्मन ने कहा कि स्वास्थ सेवा बड़ा धर्म है डॉक्टर धरती के दूसरे भगवान के रूप होते हैं। चिकित्सा सेवा में भी छात्र-छात्राएं अपने जिले प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं और देश के कोने कोने में स्वास्थ सेवा दे रहे हैं। इस कॉलेज से भी भारी संख्या में चिकित्सक निकलेंगे और जनहित मे काम करेगे । विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्याम बाबू यादव ने कहां की इस नर्सिंग पैरामेडिकल कॉलेज ने  ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए चिकित्सा शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराया है। जिसके चलते दूरदराज लोगों को पढ़ने नहीं जाना पड़ता । ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी शिक्षा मुहैया कराई गई है जो काबिले तारीफ है ।इस दौरान अतिथियों के समक्ष कॉलेज के प्रबंधक डॉ संदीप मोर्य ने संकल्प लिया कि वह कुत्तुपुर स्थित अपने लक्ष्मी हास्पिटल से करंजाकला ब्लॉक के सभी जरूरतमंदों गरीबो का 100 दिन तक ऑपरेशन भर्ती ओपीडी उपचार बिल्कुल मुक्त करेंगे।
सिर्फ जांच व दवा का भुगतान उन्हें वहन करना होगा। जिसकी अतिथियों ने सराहना की। इस दौरान पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं ने ग्रुप डांस, नाटक, डबल डांस, गीत संगीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।जिसका लोगों ने काफी सराहना की। इस अवसर पर श्याम कन्हैया सिंह, डॉ केसी मौर्य, डॉ महेंद्र प्रताप, सुशील सिंह, राकेश यादव, अनिल यादव, रमेश यादव, गुलाब पांडे, मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा की प्रेस वार्ता में मुद्दे से हट कर सवाल करने पर मंत्री और पत्रकार के बीच झड़प, एक दूसरे पर आरोपो की बौछार

स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर बदमाश लूट लिए आभूषण भरा बैग, पुलिस छानबीन में जुटी

भीषण सड़क हादसा: पांच लोगो की दर्दनाक मौत, तीन गम्भीर रूप से घायल उपचार जारी