थाना चन्दवक की वसूली लिस्ट वायरल होने पर एक बार फिर सुर्खियों में पुलिस जांच शुरू


जौनपुर। सोशल साइट पर थाना चन्दवक की पुलिस द्वारा वसूली की सूची जारी होने की लिस्ट वायरल होने पर विभाग सहित जन मानस के बीच चर्चा का बिषय बन गया है। वायरल लिस्ट में अलग अलग जगहों से एक निर्धारित धनराशि वसूली के लिखी गई है। इसे चंदवक थाने के वसूली लिस्ट बताकर वायरल किया जा रहा था जिसको राम कुमार नाम के एक युवक ने उच्चाधिकारियों को टैग कर ट्वीट कर दिया। ट्वीट होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वायरल लिस्ट की जांच सीओ केराकत गौरव शर्मा द्वारा किया जा रहा है।
वायरल लिस्ट में चंदवक क्षेत्र में गोकशी, पेड़ कटान, भांग, देशी शराब, अंग्रेजी शराब, बीयर, नो एंट्री सहित अन्य काले कारनामो की वसूली की तय रकम लिखी गई है। साथ ही किससे कितना लेना है इसका भी जिक्र नीचे लिखा हुआ है।
इस वायरल लिस्ट पर ध्यान दिया जाए तो नाम व मोबाइल नंबर  लिखने वाली पेन की स्याही और और धनराशि लिखने वाली पेन की स्याही में भिन्नता है जिसको लेकर वायरल लिस्ट पर प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है। वायरल लिस्ट की जांच की जा रही है।
बता दें कि चंदवक थाने को लेकर इसके  पूर्व भी वसूली लिस्ट जारी हुई थी। जून साल 2021 में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट किया था जिसमें वसूली रकम पौने चार लाख लिखा गया था जिसको लेकर हड़कंप मचा हुआ था। हलांकि इस वायरल वसूली सूची की पुष्टि नहीं होती दिख रही है।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई