पी.जी.कॉलेज समोधपुर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की मनाई गई जयंती



जौनपुर। गांधी स्मारक पी.जी.कॉलेज समोधपुर जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में दिनांक 23 जनवरी 2023 को प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू तथा प्राचार्य प्रोफेसर रमेश चंद्र सिंह के संरक्षकत्व में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई तथा मानव श्रृंखला बनाई गई । इस अवसर पर सांस्कृतिक समिति के संयोजक डॉ लालमणि प्रजापति ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन और राष्ट्रीय आंदोलन से जुड़े संघर्ष के बारे में विस्तार से बताया । डॉ आलोक प्रताप सिंह विसेन ने सड़क सुरक्षा संबंधी यातायात नियमों के बारें में बताया । डॉ नीलमणि सिंह ने दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए कहा । श्री जितेंद्र कुमार ने तेज वाहन न चलाने के लिए जागरूक किया । श्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि एनसीआरबी के हालिया रिपोर्ट के अनुसार 2021 में कुल 4,03,116 सड़क हादसे हुए जो2020 में कुल 3,54,796 से अधिक है वही मृतकों की संख्या 1,33,201 से बढ़कर 1,55,622 हो गई । अतः हमें वाहन चलाते समय सतर्क रहना चाहिए । डॉ अवधेश कुमार मिश्र ने छात्र-छत्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई । इस अवसर पर प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह, प्रोफेसर राकेश कुमार यादव, डॉ लक्ष्मण सिंह,डॉ अविनाश वर्मा, श्री विकास कुमार यादव, नीलम सिंह,श्री सत्यप्रकाश सिंह, डॉ नीलू सिंह, डॉ राजेश कुमार तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार