पतंग लूटने के चक्कर में किशोर विद्युत की चपेट में आने से झुलसा, जीवन मौत के बीच कर रहा संघर्ष


जौनपुर। जनपद के थाना मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित कमालपुर गांव में रविवार पतंग लूटने के चक्कर में एक किशोर झुलस गया और उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। उसकी हालत गंभीर है। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी नेहाल अहमद (15) पुत्र मुन्ना रविवार सुबह रेलवे ट्रैक के निकट पतंग उड़ा रहा था। इस दौरान एक पतंग कहीं से कटकर आया। जिसे लूटने के लिए वो दौड़ पड़ा।
कटी पतंग की डोर रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजरे हाई वोल्टेज विद्युत तार में फंस गई। जिसे निकालने के चक्कर में नेहाल करंट की चपेट में आ गया। घटना में वह गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर मौजूद बच्चों ने शोर मचाया तो परिजन और आस-पास के लोग पहुंचे।
उपचार के लिए मुंगराबादशाहपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने बताया कि नेहाल करीब 70 प्रतिशत झुलस गया था। हालत गंभीर देखते हुए इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज प्रयागराज रेफर कर दिया गया। घटना के बाद से नेहाल के परिजनों में कोहराम मचा है। 

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,