शहर में सड़क चौड़ीकरण से लेकर नामामि गंगे और अमृत जल योजना कार्यो का निरीक्षण कर डीएम ने दिए जानें क्या आदेश
जौनपुर। डीएम जौनपुर मनीष कुमार वर्मा ने बीती रात नगर में चल रहे नमामि गंगे योजना एवं जल निगम की अमृत योजना तथा जेसीज चौराहे से ओलन्दगंज पर सड़क चौड़ीकरण के कार्य व एन0एच0 135 ए पालिटेक्निक चौराहा से मड़ियाहूँ रोड का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पाया कि सदभावना तिराहे से शेखपुरा अण्डरपास तक 450 मीटर तक कार्य होना है शेष है। जिलाधिकारी ने नमामि गंगे के अधिकारी को निर्देशित किया कि 15 दिवस में कार्य को अवश्य पूर्ण किया जाय। अवगत कराया गया कि 80 प्रतिशत तक पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने नमामि गंगे के अधिकारीको निर्देशित किया कि एक सप्ताह में कार्य को अवश्य पूर्ण किया जाय। जल निगम के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि सिविल वर्क कम्पलीट इरेक्शन का कार्य प्रगति पर है।
कजगाँव रोड से रेलवे क्रासिंग तक पाइप लाइन के निरीक्षण के दौरान कजंगाव रोड रेलवे क्रासिंग तक 437 मीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें 500 एम0एम0 डाया का पाइप बिछाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया 25 जनवरी 2023 तक कार्य को अवश्य पूर्ण करा दिया जाय ।
जालान्स रोड हुनमान मन्दिर से पानी टंकी तक पाइप लाइन बिछाने का कार्य पर 500 मीटर लम्बी पाइप बिछाने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें 250 एम0एम0 डाया का पाइप बिछाया जा रहा है, 50 मीटर पाइप बिछाना अवशेष है। जिलाधिकारी द्वारा जल निगम के अधिकारियों को 31 जनवरी, 2023 कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
अम्बेडकर तिराहा से एक्सीस बैंक तक पाइप बिछाने का काय 350 मीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है. जिसमें 350 एम0एम0 डाया का पाइप 4.50 मीटर की गहराई में बिछाया जा रहा है, कार्य प्रगति पर है, जिसे शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा जल निगम को दिया गया।
लाईन बाजार थाने से केनरा बैंक तक कुल 840 मीटर सीवर पाइप लाइन लगाने का कार्यै किया जा रहा है । 200 एम0एम0डाया मीटर का पाइप 170 मीटर तक पूर्ण हो चुका है। उक्त पाइप लाइन में 36 चेम्बर एवं मैन होल बनने हैं, जिसे शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा जल निगम को दिया गया।
जेसीज चौराहा से ओलन्दगंज 500 मीटर सड़क चौड़ीकरण का कार्य मौके पर कार्य प्रारम्भिक स्तर पर जिलाधिकारी द्वारा चौराहे के पास दोनों साइड में टीन शेड हटाने के निर्देश दिये गये तथा अधिशासी अभियन्ता, पी0डब्लू0डी0 को 15 दिन के अन्दर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
एन0एच0 135 ए पालिटेक्निक चौराहे से मडियाहूँ होते हुए भदोही जाने वाली सड़क का कार्य देखा गया। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य राजस्व अधिकारी, जौनपुर को निर्देशित किया गया कि एन0एच0 135ए के अधिकारियों को बुलाकर समय से कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें तथा और अधिक प्रगति लाने हेतु से मानिटरिंग अपने स्तर से करें।
इसके अतिरिक्त जोगियापुर के आगे सड़क धंसने की शिकायत की गयी तथा तत्काल उसे ठीक कराने हेतु तथा सम्बन्धित का स्पष्टीकरण लेने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। पी0ओ0 डूडा एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, सांसद निधि, विधायक निधि अन्तर्गत शहर के अन्दर कराये जा रहे कार्यों की सूची प्राप्त कर मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद सिंह को उक्त कार्यों का अनुश्रवण करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक मोहल्लों/ वार्ड में कॉमन स्पेस बनाने हेतु स्थान चिन्हित करना सुनिश्चित करें। मानिक चौक में नमामि गंगे द्वारा अमृत योजनान्तर्गत काली पाइप लाइन बिछायी गयी है, परन्तु अभी तक कमिशनिंग नहीं हुई है। इस हेतु नमामि गंगे के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिस हेतु पाइप लगायी गयी है, उसके संचालन हेतु कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। मुख्य राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया गया कि शहर में सरकारी खाली स्थान का चिन्हीकरण करते हुए उसको सूचिबद्ध करना सुनिश्चित करें।
Comments
Post a Comment