माध्यमिक शिक्षक संघ की नव निर्वाचित कमेटी ने लिया शपथ,शिक्षको की उम्मीद पर खरा उतरने का संकल्प
जौनपुर।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की नवनिर्वाचित कार्यसमिति का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आदर्श इंटर कालेज शंभूगंज में प्रांतीय अध्यक्ष चेतनारायण सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह तथा संचालन प्रमोद सिंह ने किया।नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में जिलाध्यक्ष हेतु सुधाकर तथा जिलामंत्री प्रमोद कुमार सिंह के साथ कोषाध्यक्ष दिनेश चक्रवर्ती ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।
उपाध्यक्ष पद के लिए जयप्रकाश सिंह , रामप्रकाश सिंह, डा. प्रविंद सिंह,राजेश यादव,रणंजय सिंह,केशनाथ तिवारी, सन्तोष रघुवंशी,प्रवीण पांडे,संतोष सिंह तथा संयुक्त मंत्री के लिए संजय सिंह,बंशराज यादव,संतोष कुमार सिंह,अखिलेश चंद्र,अखिलेश सिंह,
सुधीर राय,जयशंकर सिंह, दीपक कुमार सिंह आलोक कुमार सिंह , इंदू वर्मा मनोनित किए गए हैं। विख्यात पांडे संगठन मंत्री, प्रशान्त पांडे मीडिया प्रभारी,आलोक श्रीवास्तव शोसल मीडिया प्रभारी तथा ब्रह्मदेव यादव को आय व्यय निरीक्षक बनाया गया है।
कार्यकारणी सदस्य के लिए अजय कुमार सिंह,चंद्र प्रकाश दुबे, रामप्रताप विश्वकर्मा, राजेंद्र मौर्य, संदीप सिंह,सुनीता राय, शशिधर सिंह,कृष्णमोहन यादव,आशीष मिश्रा, शिव प्रसाद यादव,संजय सिंह,अनूप सिंह, नवीन सिंह,संदेश कुमार सिंह, संजय चौबे, जियालाल बिंद प्रदीप कुमार सिंह, इंद्रजीत सिंह, रविकांत, लाल बहादुर, आलोक दुबे, दयाशंकर यादव, कौशल बाबू, अनुक्रोश सिंह, राजनरायण सरोज, रितेश कुमार चौबे , स्वतन्त्र सिंह,वीरेन्द्र भारती,गुंजन श्रीवास्तव, जयहिंद यादव मनोनीत किए गए। इन सभी को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह प्रांतीय मंत्री अजय प्रकाश सिंह,शैक्षिक विचार पत्रिका के संपादक वीरेंद्र सिंह, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे। प्रांतीय अध्यक्ष ने विश्वास व्यक्त किया की नई कार्यकारिणी शिक्षकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।
Comments
Post a Comment