सामाजिक न्याय के वट वृक्ष रहे शरद यादव : विवेक रंजन यादव


मण्डल मसीहा पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन से समाजिक न्याय के लोग अत्यंत दुःखी
श्रद्धांजलि देकर उनके सपनों को साकार करने का लिया संकल्प
जौनपुर। सामाजिक समता के लिए अनवरत संघर्षरत रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय मंच की ओर से सपा के पूर्व प्रदेश सचिव विवेक यादव कार्यालय पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें लोंगो ने श्रद्धांजली देकर नमन किया
सपा के निवर्तमान प्रदेश सचिव विवेक रंजन यादव  ने कहा कि शरद यादव के दिल में वंचित एवं उपेक्षित समुदायों का दर्द था। वे हमेशा लोकतंत्र,सामाजिक न्याय एवं धर्मनिरपेक्षता की नीति को बनाने हेतु संघर्षरत रहे। संविधान के आर्टिकल 340 के तहत निर्मित मण्डल कमीशन की सिफारिशों को लागू करवाने हेतु शरद यादव के महत्वपूर्ण योगदान को याद करते हुये विवेक रंजन यादव  ने कहा कि शरद यादव ने संसद से लेकर सड़क तक मण्डल को लेकर जो संघर्ष किया वैसा किसी और ने नहीं किया।शरद यादव अकेले शख्स थे जिन्होंने मण्डल के लिए जान लड़ा दिया।
शरद यादव ने महिला आरक्षण बिल मे वंचित तबकों की महिलाओं के लिए कोटा में कोटा की अवधारणा के तहत कहा था कि महिला आरक्षण में एससी-एसटी-ओबीसी महिलाओं को अलग से आरक्षण दिया जाय,तभी हम इसे स्वीकार करेंगे और इसको बिना वंचित तबके की महिलाओ को आरक्षण दिए उन्होने लागू नहीं होने दिया। शरद यादव सामाजिक न्याय के वट वृक्ष थे जिनके निधन से समाज में बहुत बड़ी रिक्ति हुई है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में सम्भव नहीं है।
सपा नेता विजय सिंह बागी ने कहा कि समाजवादी विचारधारा को धार देने वाले हमारे वरिष्ठ नेता शरद यादव जी हमारे बीच में नहीं है। उनकी क्षति हम सभी को हमेशा खलती रहेगी।शोक सभा में संदीप यादव,संजय यादव, संदीप ,गुड्डू, राय साहब यादव,मनोज मौर्या, विनोद शर्मा, आदि लोग प्रमुख थे।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई