पत्रकार अमिताभ मिश्रा और पत्रकार महर्षी की माता को पत्रकारो ने दी श्रद्धान्जलि,जौनपुर प्रेस क्लब ने करायी शोक सभा


जौनपुर। जनपद के थाना जफराबाद क्षेत्र स्थित ग्राम मिसिर पुर निवासी पत्रकार अमिताभ मिश्रा को गोली मारकर हत्या किये जाने एवं पत्रकार महर्षी सेठ की माता जी के दुखद निधन पर जौनपुर प्रेस क्लब के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष कपिल देव मौर्य की अध्यक्षता में एक शोक सभा  पत्रकार भवन स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में की गयी। उपस्थित पत्रकार साथियों ने दोंनो मृत आत्माओ को शान्ति प्रदान करने के लिए दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जौनपुर प्रेस क्लब कपिल देव मौर्य ने पत्रकार साथी अमिताभ मिश्रा पर किए गये जान लेवा हमला और हत्या की कड़े शब्दो में निन्दा करते हुए कहा कि इस घटना से जौनपुर का मीडिया जगत पूरी तरह से दुखी और मर्माहत है। इस हत्याकांड को लेकर पुलिसिया कार्यवाई अभी अपर्याप्त है।नामजद अभियुक्तो की गिरफ्तारी कर भले पुलिस अपनी पीठ थपथपाये लेकिन असली हत्यारे अभी पुलिस पकड़ से दूर है।पुलिस जल्द से जल्द असली हत्यारो की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराये अन्यथा की दशा में पत्रकार समाज आन्दोलन की राह पकड़ सकता है। इसी के साथ ही पत्रकार साथी महर्षी सेठ को हुए मातृ शोक पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी भरपाई नहीं हो सकती है। दोंनो मृत आत्माओ को ईश्वर अपने श्री चरण में स्थान दें। 
इस अवसर पर जौनपुर प्रेस क्लब के महामंत्री शम्भुनाथ सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कान्त पान्डेय, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष आशीष पान्डेय, लोलारक दुबे, आसिफ खान, विक्रांत सिंह, सरस सिंह, रविंद्र मिश्रा, सुनील मिश्रा, राज सैनी,जावेद अहमद, राजन मिश्रा,चन्द्रेश यादव, कुवंर नितीश, वत्सल गुप्ता,शशिराज सिन्हा,पंकज प्रजापति, सुनील सिंह, रोहित, सुजीत मिश्रा,दीपक मिश्रा,वीरेन्द्र तिवारी,मसूद अहमद, सुबाष मिश्रा,अरविंद पटेल, अभिषेक शुक्ला, राजेश मिश्रा आदि पत्रकार गण उपस्थित रह कर मृत आत्माओ की शान्ति के लिए ईश्वर से कामना किया है।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?