फर्जी दरोगा को पुलिस ने किया गिरफ्तार विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल


जौनपुर। थाना रामपुर की पुलिस ने फर्जी दरोगा को नीली बत्ती लगी स्कार्पियों के साथ गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक हैण्डसेट मय चार्जर, 02 मोबाइल,10 आधार कार्ड भिन्न भिन्न, 3 मोहर मय पैड, 2 एटीएम कार्ड, 1 कार्ड भारत सरकार,1 जोडी वर्दी उ0नि0 पद मय साज सज्जा के सामान सहित वाहन बरामद करते हुए उसके विरुद्ध मुअसं 05/23 धारा 419/ 420/ 467/ 468/ 471/ 171 भादवि के तहत पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया है।
इस संदर्भ में पुलिस विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार थानाध्यक्ष रामपुर भदोही जौनपुर मार्ग पर पचवल ग्राम के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के कर रहे थे उसी दौरान जनपद भदोही की तरफ से एक स्कार्पियो गाड़ी आती दिखी जिस पर लाल नीली बत्ती लगी हुई थी। जिसे रोककर सम्मान पूर्वक व मर्यादित ढंग से उसमे बैठे कथित पुलिस वाले से पूछ-ताछ किया गया तो अपना नाम शैलेन्द्र कुमार भारद्वाज पुत्र स्व0 बाबूलाल नि0 ग्राम शीतल टोला पो0 आथर थाना नवानगर जिला बक्सर  बिहार प्रान्त बताया। उक्त व्यक्ति संदिग्ध लगने पर पुलिस ने पूछताछ में कड़ाई किया तो बताया कि मैं दरोगा की वर्दी पहन कर लाल नीली बत्ती लगी गाड़ी से निकलता हूँ और गाड़ी और वर्दी का उपयोग से रात में रोड पर ट्रको को रोककर चेकिंग के बहाने पैसा वसूली करता हूँ। पहले भी 
कई बार रोका गया लेकिन वर्दी व बत्ती का लाभ उठाकर निकल जाता था। पुलिस ने उक्त अभियुक्त को हिरासत में लेकर थाना रामपुर पर मु0अ0सं0 05/23 धारा 419/ 420/ 467/ 468/ 471/ 171 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल प्रेषित कर दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई