अवैध और नकली शराब बनाने का बड़ा खुलासा रैपर आदि समान बरामद तीन गिरफ्तार
जौनपुर।आबकारी विभाग की तरफ से नगर कोतवाली क्षेत्र में बड़ी छापेमारी की गई। इस दौरान अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले नकली रैपर, क्यू-आर कोड, ढक्कन बरामद किया गया। इस व्यवसाय में संलिप्त तीन बड़े अवैध कारोबारियों को भी पकड़ गया। बरामद माल व पकड़े गए व्यक्तियों के खिलाफ देर रात तक कोतवाली में लिखा-पढ़ी चलती रही। आबकारी विभाग का दावा है कि पकड़े गए सामान से करीब 50 लाख रुपये का माल तैयार होता।
जिला आबकारी अधिकारी घनश्याम मिश्रा के नेतृत्व में कोतवाली के सामने अवैध शराब के कारोबारी को पकड़ा गया। फिर उसकी निशानदेही पर कोतवाली के पास ही एक दुकान पर छापेमारी कर वहां से पांच हजार ढक्कन, छह हजार रैपर, 500 क्यू-आर कोड बरामद किया। टीम ने इस कारोबार में संलिप्त दो अन्य अवैध कारोबारियों को भी धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों में विनोद यादव निवासी सरैया थाना जफराबाद, जितेंद्र साहू निवासी ईशापुर कोतवाली, जाहिद अली निवासी रौजाअर्जन कोतवाली हैं। जिला आबकारी अधिकारी घनश्याम मिश्रा ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार में लिप्त तीन को भारी मात्रा में नकली सामान के साथ पकड़ा गया। जिसका उपयोग कर वह जनपद के अवैध अड्डों समेत बिहार तक सप्लाई करते रहे। इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। छापेमारी करने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक अब्दुल कैश, आबकारी निरीक्षक आलोक सिंह व पुलिस की टीम मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment