प्रख्यात भजन गायक आशीष पाठक अमृत ने मुंबई में बिखेरा सुरों का जलवा और हुए सम्मानित
लोक गायक व भजन गायक टी सीरीज आशीष पाठक अमृत मुंबई के कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं पाठक ने धर्मा फाउंडेशन द्वारा आयोजित भोजपुरी भजन संध्या के कार्यक्रम में थाने मनोरमा नगर मैं जब अपने सुरों का जादू बिखेरा तो श्रोता झूमते नजर दिखे श्री पाठक की प्रस्तुति मुन्नी मुन्नी के अबही लिपि सुना भराई बबुआ, के वही किताब नहीं आई, मेरे राम की नगरिया वह चिरैया काहे बोला नजर गाया तो श्रोता अपने आप ही झूमते नजर आए।
घनश्याम दुबे क्षत्रिय कुंवर हरिवंश सिंह , चंद्रशेखर शुक्ला राघवेंद्र सेवा मंच के सुरेंद्र कुमार मिश्रा राष्ट्रीय संगठन शिवसेना गुलाब चंद्र दुबे, महावीर प्रसा कांत मिश्रा, शिवम पांडे आदि ने गायक श्री पाठक को सम्मानित किया।
Comments
Post a Comment