आग के एक चिंगारी बनी मासूम की काल तो सात घरो को किया राख जानें घटना क्या रही


चंदौली में चकिया कोतवाली क्षेत्र के दिरेहूं ग्राम पंचायत के बैरा गांव की बनवासी बस्ती में सोमवार की रात अलाव की चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। एक-एक कर सात झोपड़ियां जलने लगीं। जब तक ग्रामीण आग बुझाते तब तक झोपड़ी में सो रहे संतोष बनवासी के एक वर्षीय इकलौते पुत्र मिंटू की मौत हो गई। वहीं पांच बकरियां भी जलकर मर गईं। गांव पहाड़ी क्षेत्र में हाने से प्रधान द्वारा भेजे व्हाट्सएप मैसेज पढ़कर प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंचे। 
इकलौते पुत्र की मौत से संतोष बनवासी और उनका परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था। एएसपी सुखराम भारती ने उन्हें ढाढस बंधाया और संतोष को आवास, पट्टे की जमीन और प्रति बकरी तीन हजार रुपये का मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। बकरियों को भी पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज