फीस न जमा होने पर विश्वविद्यालय प्रवेश पत्र निर्गत नहीं करेगा


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में 45 महाविद्यालयों के 2790 विद्यार्थियों की फीस महाविद्यालयों द्वारा नहीं जमा की गई है , अगर इनकी फीस नहीं जमा हुई तो विश्वविद्यालय प्रवेश पत्र निर्गत नहीं करेगा।
विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव परीक्षा अजीत सिंह ने बताया कि 100 छात्राओं पर परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया था। छात्राओं और महाविद्यालय के हित को देखते हुए इस बार 50 छात्राओं पर परीक्षा केंद्र बनाया गया है लेकिन आगामी परीक्षा में यह छूट नहीं रहेगी । परीक्षा केंद्र 100 छात्राओं पर ही बनेगा। उन्होंने कहा कि 28 जनवरी से महाविद्यालय की स्नातक, परास्नातक की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो रही है। उन्होंने महाविद्यालयों से छात्राओं की फीस शीघ्र जमा कराने का अनुरोध किया है ताकि उनका प्रवेश पत्र निर्गत किया जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,