इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट संग्रहण के लिए 19 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा अभियान - लायन्स क्लब
जौनपुर। लायन्स क्लब संगठन की ओर से एरिया लीडर/ई वेस्ट मल्टिपल कोआर्डिनेटर डा क्षितिज शर्मा ने मीडिया से रूबरू होकर बताया कि हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में जैसे-जैसे इलेक्ट्रानिक एवं डिजिटल सेवाओं पर निर्भरता बढ़ी है, उसी अनुपात में इलेक्ट्रानिक कचरे यानी ई-वेस्ट का अंबार भी बढ़ता जा रहा है। ऐसी इलेक्ट्रानिक वस्तुएं जो उत्पादकता खत्म होने अथवा तकनीकी खराबी की वजह से उपयोग में नहीं लाई जाती हैं, ई-कचरे का रूप ले लेती हैं। जो कैंसर का कारण बन सकता है। ई-कचरा नदियों और झीलों को जहर देता है। अत्यधिक जहरीले रसायनों के माध्यम से मिट्टी को दूषित करता है। इस अभियान के माध्यम से ई-कचरे के हानिकारक प्रभावों को लेकर जागरुकता से लायंस इंडिया के कार्यक्रम 'डंप आर डोनेट' को अति सफलता प्राप्त होगी जिससे एक बेहतर व स्वस्थ भारत बनाने में हर आम नागरिक उपयोगी सिद्ध होगा।
ई-वेस्ट की श्रेणी में खराब इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिन्टर, मोबाईल फोन, घरेलू उपकरण, चिकित्सा उपकरण, ऑडियो-विजुअल उपकरण आदि हैं।
इलेक्ट्रिकल उपकरणों के गैर वैज्ञानिक निस्तारण से हानिकारक हैवी मैटल्स और अन्य प्रदूषक एवं रासायनिक तत्व पर्यावरण को दूषित करते हैं। यह गंभीर रोगों का एक कारण भी बन सकता है। ई-वेस्ट का निस्तारण वैज्ञानिक तरीके से रिसाइकलर से ही किया जाना चाहिए ना कि कबाड़ी द्वारा। आगे उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत ई-वेस्ट के संबंध में जानकारी प्रदान करने के लिए विभिन्न माध्यम से जन-जागरुकता फैलाई जाएगी। शहर में 19 जनवरी को शाही किला से ई-वेस्ट रैली निकाली जायेगी तथा शहर में जगह-जगह पर इलेक्ट्रोनिक वेस्ट संग्रहण के लिए केन्द्र स्थापित किये गए हैं। जिसमें गोल्डेन हार्ड वेयर सदर अस्पताल के सामने, सुपर टाइम्स किला गेट, आर. एन. काम्प्लेक्स निकट जेसीज चौराहा, राज ज्वेलर्स अहियापुर मोड़, माँ विध्यवासिनी पावर एजेंसी मछली मार्केट के सामने कचहरी रोड, आर डी होम रसूलपुर जौनपुर रोड़ शाहगंज एवं केजी डायग्नोस्टिक सेन्टर निकट होटल रिवर व्यू, मौर्या कटरा रुहट्टा, गणेश प्लाईवुड मुमताज कटरा कोतवाली चौराहा, पल्लवी स्टूडियो पालिटेक्निक चौराहा पर कलेक्शन सेंटर बनाये गये हैं, जहाँ पर कोई भी ई वेस्ट मटेरियल समय प्रातः 11 बजे से सांय 5 बजे दे सकता है ।
इसके पूर्व लायन्स मेन अध्यक्ष संदीप गुप्ता, लायन्स सूरज अध्यक्ष आनन्द स्वरूप, लायन्स क्षितिज अध्यक्ष विष्णु सहाय, लायन्स गोमती सचिव सैय्यद कमर हसनैन दीपू, लायन्स पवन अध्यक्ष विनय कुमार मौर्य ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर रीजन चेयरमैन अशोक मौर्य, जोन चेयरपर्सन प्रतिमा गुप्ता, संतोष साहू बच्चा, सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, मनीष गुप्ता व लियो अध्यक्ष हर्षित रंजन, राजीव श्रीवास्तव, डा राजेश मौर्य, शशांक सिंह रानू, राजेन्द्र खत्री, अजीत सोनकर आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment