कुलपति ने युवा महोत्सव का लोगो जारी किया12-13 जनवरी को होगा युवा महोत्सव
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में युवा महोत्सव का आयोजन 12- 13 जनवरी को होने जा रहा है। कुलपति सभागार में कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने अंतर विश्वविद्यालयीय युवा महोत्सव का लोगो जारी किया। लोगो में विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार और जौनपुर के शाही पुल को भी समाहित किया गया है।उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव में प्रदेश के विभिन्न भागों से आने वाले प्रतिभागियों के लिए विश्वविद्यालय पूरी तरह तैयार है। उन्होंने समिति के आयोजकों को युवा महोत्सव की तैयारी से जुड़े आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। युवा महोत्सव के नोडल अधिकारी डॉ मनोज मिश्र ने बताया कि दो दिवसीय युवा महोत्सव का उद्घाटन प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय करेंगे। उद्घाटन सत्र में पंजाब नेशनल बैंक वाराणसी के अंचल प्रबंधक अजय कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे। युवा महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित होने वाले समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी होंगी।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी।प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से भाग करने हेतु टीमों की अंतिम सूची तैयार की जा रही है।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, कुलसचिव महेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, प्रो मानस पांडेय, प्रो अजय द्विवेदी, सहायक कुलसचिव अजीत प्रताप सिंह अमृतलाल, डॉ. गिरधर मिश्र, कार्यक्रम संयोजक डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ सुनील कुमार, डॉ रसिकेश समेत विश्व विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment