लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने 38 वें स्थापना दिवस पर मनाया चार्टर नाइट समारोह

जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने अपना 38वां स्थापना दिवस चार्टर नाइट समारोह एक होटल में धूमधाम से मनाया। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। संस्थाध्यक्ष संदीप गुप्ता व संगीता गुप्ता ने आये हुए लोगो का स्वागत किया। संस्थापक सदस्य अरूण त्रिपाठी, सुरेश चन्द्र गुप्ता, को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया, तथा केक काट कर चार्टर डे मनाया गया। इस अवसर पर चार्टर सचिव अरूण त्रिपाठी ने बताया कि जौनपुर मे सेवा के उद्देश्य से 35 सदस्यो के साथ 1985 मे लायन्स क्लब जौनपुर की स्थापना हुई थी। इस अवसर पर लायन्स इन्टरनेशनल फाउन्डेशन से मेल्विन जोन्स फेलो (MJF) की उपाधी प्राप्त सदस्यों डा क्षितिज शर्मा, अशोक मौर्य, दिनेश टंडन, सुरेश चन्द्र गुप्ता, महेन्द्र नाथ सेठ, गोपीचंद साहू, शत्रुघन मौर्य, राकेश श्रीवास्तव, डा वी एस उपाध्याय, सैय्यद मो. मुस्तफा, डा एन के सिन्हा, रामकुमार साहू, सोमेश्वर केसरवानी, माया टंडन, अरुण त्रिपाठी, अमित पाण्डेय, शकील अहमद, मनोज चतुर्वेदी, संदीप गुप्ता, संजय केडिया, अनिल वर्मा, शिवानन्द अग्रहरि, संदीप पाण्डेय, डा मदन मोहन...