बड़ा होकर बच्चा ही नेता अभिनेता अधिकारी और शिक्षक बनता है- राम यश सिंह यादव

जौनपुर। सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा बाल एवं युवा कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राम यश सिंह यादव प्रदेश उपाध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद को उक्त अवसर पर भागवत गीता अंग वस्त्रमं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ राम यश सिंह यादव ने कहा कि आप ही देश के भविष्य हैं आप में ही कोई नेता, अभिनेता, अधिकारी होगा। संस्था के बच्चों द्वारा उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया है। इससे स्पष्ट होता है कि बच्चों में असीम संभावनाएं एवं अपार प्रतिभा होती है । हमारी भारतीय संस्कृति पूरी दुनिया को प्रभावित करती रही है हमारे यहां लोग आचार- विचार दर्शन सीखने के लिए आते रहे हैं ।आप सब ने हमें सम्मानित किया इसके लिए मैं संस्था का आभारी हूं । उक्त अवसर पर लोक गायक चंद्रमा प्रसाद यादव को सम्मानित किया गया । कलाकारों में बृजेश, सोनम जायसवाल, शिवांगी मौर्य , श्रेया मौर्य के द्वारा उत्कृष्ट शानदार प्रस्तुति पर संस्था द्वारा सम्मानित किया गया ।विशिष्ट...