स्व.लक्ष्मी शंकर यादव संपूर्ण मानव जाति के लिए प्रेरणा स्रोत- रमेश चंद्र मिश्र

विकास पुरुष थे स्व.लक्ष्मी शंकर यादव- डॉ राकेश कुमार यादव जौनपुर। देश के संविधान सभा के सदस्य, कांग्रेस प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री,सांसद एवं लक्ष्मी शंकर यादव इंटर कॉलेज बरोत, सराय मोहिउद्दीनपुर जौनपुर के पूर्व संस्थापक स्व.लक्ष्मी शंकर यादव की 27 वीं पुण्यतिथि प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई। बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने पूर्व संस्थापक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए विधायक ने पूर्व कैबिनेट मंत्री को संपूर्ण मानव जाति के लिए आदर्श एवं प्रेरणा स्रोत बताया।उन्होंने कहा कि स्वर्गीय यादव ने जाति- पाँति, समस्त राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर हर जाति वर्ग और समुदाय के लिए कार्य किया। उन्होंने बताया कि वह सभी राजनीतिक दलों के लिए मिसाल थे। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि आज संपूर्ण समाज द्वारा सर्व सम्मति से उन्हें विकास के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाला ऐतिहासिक विकास पुरुष कहा जाता है।उन्होंने कहा कि उनकी विकासवादी विचारधारा को अपनाना, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित चौमुखी विकास की नीतिय...