आखिर कानून का भय अपराधियों में क्यों नहीं, फिर चली गली घटना के बाद पुलिस कर रही है छानबीन

जौनपुर। प्रदेश की सरकार लगातार कानून व्यवस्था और अपराध को लेकर जीरो टालरेंस की बात करते नहीं थक रही है तो पुलिस भी अपराधियों में भय का वातावरण बनाने के लगातार पैर में गोली मारने का दावा कर रही है। इसके बाद भी अपराधियों न तो कानून का जरा भी भय है। न हीं अपराध पर कोई नियंत्रण ही बन सका है। आये दिन गोली बारी, बलात्कार एवं चोरी जैसी संगीन अपराधिक हो रही घटनायें पुलिस और सरकार के दावों की पोल खोलकर रख दे रही है। ताजा मामला जनपद के थाना केराकत क्षेत्र स्थित ग्राम सोमवार का है यहां आज मंगलवार को दिन दहाड़े पूर्वान्ह के समय बदमाशो ने एक युवक को गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया जो इस समय ट्रामा सेंटर वाराणसी में जीवन मौत के बीच जूझ रहा है घटना के बाद पुलिस अंधेरे में तीरंदाजी करते हुए बदमाशो को खोज रही है। घटनास्थल के पास गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे इलाके में दहशत कायम है। मिली खबर के अनुसार सिझवार गांव के निवासी रिषी कान्त यादव को बदमाश धे गोली मारी है। सुरहुरपुर डेउरिया गांव में घटनास्थल के पास ब्रम्हदेव यादव एवं रमाकांत यादव के बीच खेत में जानवर घुसाने को लेकर कहा सुनी...