योगासन प्रतियोगिता से उभरेंगी प्रतिभाएं - गिरीश चंद्र यादव

स्वास्थ्य को बनाएं अपना मौलिक अधिकार - दिनेश टंडन जौनपुर । भारत सरकार के द्वारा योगासन को खेल में सम्मिलित किए जाने के उपरांत जनपद में प्रथम बार नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के तत्वावधान में जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हवन और यज्ञोपवीत संस्कार द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव द्वारा बताया गया की योगाभ्यास को खेल के रूप में मान्यता देनें से युवाओं को कैरियर बनानें में एक बेहतरीन विकल्प मिलेगा। नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टंडन द्वारा बताया गया की हर व्यक्ति को स्वास्थ्य को अपना मौलिक अधिकार बनानें की आवश्यकता है जिसके लिए योगाभ्यास एक बेहतर सशक्त माध्यम हो सकता है। खेल मंत्रालय द्वारा अलग -अलग आयु वर्ग के बालक और बालिकाओं के लिए अलग अलग आसनों की प्रतियोगिताओं का निर्धारण किया गया है जिसमें एक सौ से अधिक प्रतिभागियों के द्वारा प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग किया गया। सब-जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमशः आंचल पटेल ,विनाक्षी ,अन्नु यादव रहीं। सब-जूनियर बालक वर्ग में प...