शिक्षक दिवस के दिन विद्यालयों में शिक्षामित्रों को सम्मानित करने की अपील

जौनपुर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर की अति आवश्यक बैठक नव दुर्गा मंदिर ओलंदगंज में जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि शिक्षण कार्य में लगे हमारे बीच के साथी जो कि पूर्व में शिक्षक वर्तमान समय में शिक्षा मित्र के रूप में कार्य करते हैं सभी विद्यालयों में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त प्रधानाध्यापक से अनुरोध किया गया है कि वह सभी शिक्षामित्रों को अति आवश्यक रूप से जरूर सम्मानित करें। बैठक में विभिन्न ब्लॉक पदाधिकारियों द्वारा संज्ञान में लाया गया कि नवनियुक्त शिक्षकों का सत्यापन के नाम पर अभी तक एरियर भुगतान नहीं किया गया, इसके संबंध में निर्णय लिया गया कि सभी ब्लॉक अध्यक्ष अपने ब्लॉक के समस्त उन शिक्षक साथियों का जिनका एरियर भुगतान नहीं हो पाया है उनके कागजात इकट्ठा कर जनपद कार्यकारिणी को उपलब्ध कराएं जिसका संगठन जिलास्तर के अधिकारियों से मिलकर समाधान कराएगा ।बैठक में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सभी विभागों में 30 सितंबर तक पदोन्नति करने का निर्देश हुआ था जिस के संब...