75वां स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा कार्यालय पर फहराया गया तिरंगा

जौनपुर। देश के 75वें स्वाधीनता दिवस पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के नेतृत्व मे जिला कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने आयोजित समारोह में झण्डारोहण किया। उन्होंने समस्त जिला वासियों को हृदय से बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने सभी अमर सेनानियों को कोटि-कोटि नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की। उन्होंने कहा कि देश की बाह्य व आंतरिक सुरक्षा को सुदृढ़ बनाए रखने व भारत के नागरिकों को एक सुरक्षित माहौल प्रदान करने हेतु अपने प्राणों की आहुति देने वाले देश के वीर जवानों को मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होने वहा उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह हम सभी का सौभाग्य है कि देश की स्वाधीनता के ‘अमृत’ महोत्सव वर्ष का हम सब को साक्षी बनने का अवसर प्राप्त हुआ है। स्वाधीनता के अमृत महोत्सव वर्ष में प्रवेश के साथ ही हम प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में 'नए भारत, श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना को साकार होते हुए देख रहे हैं। पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पराधीनता के खिलाफ एक लंबी लड़ाई व अनगिनत बलिदानों के कारण 1947 में देश स्वतंत्र ह...