देश का विभाजन किसी विभीषिका से कम नहीं था लाखों परिवार को मिले गहरे जख्म- गिरीश चन्द यादव राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार
देश का विभाजन किसी विभीषिका से कम नहीं था लाखों परिवार को मिले गहरे जख्म- गिरीश चन्द यादव राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जौनपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों/आयोजनों के साथ 14 अगस्त 2022 को विभीषिका स्मृति दिवस‘‘ के रूप में मनाया गया। विभीषिका स्मृति दिवस पर मौन जुलूस निकाला गया जो विकास भवन स्थित क्रांति स्तम्भ से शुरू होकर शाही पुल, चहारसू चौराहा होते हुए शाही किला समापन किया गया । तदोपरांत शाही किला के प्रांगण में 14 अगस्त को विभाजन की विभीषिका से संबंधित अभिललेख तथा 1947 में भारत-पाकिस्तान विभाजन विभीषिका से जुड़ी पुस्तकों से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।। इसके माध्यम से आजादी के में शहीद वीरों को याद किया गया। राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि देश का विभाजन किसी विभीषिका से कम नहीं था। भारत के लाखों लोगों ने बलिदान देकर आजादी प्राप्त की थी. ऐसे समय पर देश का दो टुकड़ों में बंट जाने का दर्द आज भी लाखों परिवारों में एक गहरे जख्म की तरह घर कर गया है। इसी समय बंगाल का भी विभाजन हुआ, जिसमें बंगाल के पूर्वी