सपा से नाराज ओम प्रकाश राजभर का खुला आरोप सपा सरकार में गुण्डे मांगते है गुण्डा टैक्स

जौनपुर।सपा-सुभासपा गठबंधन टूटने की घोषणा भले ही नहीं हुई है, लेकिन इन दोनों दलों के बीच टिप्पणियां दिन ब दिन तल्ख होती जा रही हैं। प्रदेश सरकार के मंत्री के इस्तीफे के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव की टिप्पणी पर पलटवार करते सुभासपा मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने उन्हें आईना दिखाया। लखनऊ से गाजीपुर जाते समय बुधवार को दोपहर में नगर के पचहटिया तिराहे पर मीडिया से बातचीत में कहा कि अखिलेश यादव जो टिप्पणी कर रहे हैं वह गलत है। पहले वह अपने सरकार में ही देखें। मैं आजमगढ़ चुनाव के दौरान जब लोगों से वोट मांगने गया तो मतदाताओं ने कहा कि किस आधार पर हम सपा को वोट दें। सपा सरकार में गुंडे आकर पैसे मांगते थे, गुंडा टैक्स लेते थे। जहां होता था वहीं जमीन पर कब्जा कर लेते थे। कम से कम अब तो राहत है। ओम प्रकाश राजभर ने तंज कसते कहा कि एसी से राजनीति नहीं चलेगी। एसी से राजनीति करने वाली कांग्रेस व बसपा के हाल को देखिए कि आज उनके एक-दो एमएलए ही बचे हैं। एक जवाब में उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य में गठबंधन की ही सरकारें चल रही हैं। 2024 में नई संभावनाओं के इंतजार के साथ...