लाश मिलने से सनसनी,परिवार में हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

जौनपुर। थाना कोतवाली शाहगंज क्षेत्र स्थित मदरहां गांव में शराब की दुकान के पीछे खेत में एक युवक की लाश मिलने की खबर से ग्रामीणों जनो के बीच सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दिया है। पुलिस प्रथम दृष्ट्या मौत का कारण जहरीली शराब मान रही है। खबर है कि बीबीगंज चौकी क्षेत्र के मदरहां गांव स्थित दारु के ठीके के पीछे खेत में एक लाश को देखकर ग्रामीणों में दहशत और सनसनी फैल गयी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।मृतक की पहचान ताखा पश्चिम गांव निवासी 32 वर्षीय रवि राजभर पुत्र सीताराम के रूप में की गई है । कोतवाली पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव का पंचायत नामा कराके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर से परिजनों मे कोहराम मच गया। इस संबंध में पुछे जाने पर प्रभारी निरिक्षक सुधीर कुमार आर्य ने बताया की प्रथम दृष्टया शराब के पीने से युवक की मौत होने का अनुमान है। हलांकि पुलिस अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है।