वृक्षारोपण समिति की समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव का निर्देश लापरवाही होने पर होगी कार्रवाई
समीक्षा बैठक में जिले के आला अधिकारी मौजूद,विभाग वार तय हुआ लक्ष्य जौनपुर। जनपद के नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग एवं लोक सेवक प्रबन्धक विभाग, उत्तर प्रदेश के0 रविन्द्र नायक ने जनपद भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक किया। बैठक में प्रमुख सचिव ने समस्त नामित अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि उक्त कार्यक्रम शासन की प्राथमिकताओं में से एक है इसमें किसी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने विभागवार दिए गए लक्ष्यों की समीक्षा की। प्रमुख सचिव ने कहा विगत वित्तीय वर्ष में जितने पौधे लगाए गए थे उसमें पानी की जिम्मेदारी किसकी तय की गई थी और जिसकी जिम्मेदारी तय की गई थी तो पौधे क्यों सूखे और उस जिम्मेदारी को क्यों नहीं निभाया गया, उसको स्पष्टीकरण दिया जाए। उन्होंने कहा वन महोत्सव को जन आंदोलन के रूप में प्रत्येक जनपद में मनाए जाने का कार्य चल रहा है जिसमें 1 जुलाई से 7 जुलाई तक यह अभियान विशेष रूप से चलाया जा रहा है, जिसमें 5 जुलाई को जनपद में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा। प्रमुख सचिव ने कहा कि जिन विभाग