बेटियों की आबरू लूटने वाला बाप आज पहुंच गया जेल,घटना का मुकदमा दर्ज करने को लेकर पुलिस पर भी उठा सवाल

जौनपुर। जनपद के थाना सुरेरी क्षेत्र स्थित ग्राम पृथवीपुर निवासी अपनी सगी जन्मना पुत्री की आबरू लूटने वाला बहसी दरिन्दा पिता धीरज पाण्डेय पुत्र स्व मोहनलाल पाण्डेय को पुलिस ने मीडिया पर वायरल खबर के बाद दरिन्दा पिता के खिलाफ अपराध के तहत मुकदमा दर्ज करने के पश्चात गिरफ्तार कर संगीन धाराओ में जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। यहां बता दे कि दरिन्दा अपने जन्मना दो नाबालिग पुत्रियों के साथ खुद कई माह तक दुष्कर्म करता रहा साथ ही अपने साथियों द्वारा जबरिया शारीरिक शोषण करवाता रहा और मुंह खोलने पर हत्या की धमकी देता था।दुष्कर्म की बारदात अपने घर से शुरू कर मुम्बई लेजाकर अपनी बेटियों के शोषण में लिप्त रहा। जौनपुर घर आने के बाद जब असह्य पीड़ा सह चुकी बेटी ने हिम्मत जुटा कर पूरी दास्तान अपनी मां को बतायी तो मां के पैर के नीचे से जमीन ही मानो खिसक गयी। दोनो पीड़ित बेटियों को लेकर मां पति के खिलाफ हिम्मत जुटाया और थाने पर पहुंच गयी वहां पर थानेदार को घटना से अवगत कराते हुए पति के खिलाफ बेटियो के साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए तहरीर दिया तो थानेदार और सीओ मड़ियाहूँ ने मुक...