डाॅ कलाम का नाम ही देश के लिए त्याग और समर्पण का पाठ पढ़ाता है- मनीष कुमार वर्मा डीएम जौनपुर

जौनपुर। हिन्दी भवन में डॉ० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम सेल्फ स्टडी सेंटर एवं लाइब्रेरी के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने लाइब्रेरी का उद्घाटन करते हुए डा० कलाम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कलाम का नाम ही अपने आप में एक ऐसी दिव्य शक्ति का संकेत करता है जो किसी भी व्यक्ति को अपने देश के लिए समर्पण और त्याग का पाठ पढ़ाता है। उन्होंने कलाम के नाम पर स्थापित लाइब्रेरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस लाइब्रेरी की दीवारों पर कलाम के विचार और चित्र यहां अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करने के लिए उनके अंदर आत्मविश्वास एवं प्रेरणा भरने के काम करेंगे साथ ही साथ में कलाम मंच के संस्थापक सदस्यों को बधाई एवं साधुवाद दिया । कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए सभाजीत प्रखर ने जिलाधिकारी को हिंदी भवन के इतिहास से अवगत कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ० अब्दुल कादिर खान ने कहा कि कलाम के विचारों की झलक हम जिलाधिकारी के अंदर देखते हैं। उनकी सहजता, सरलता कहीं न कहीं कलाम के विचारों से प्रेरित दिखाई ...