Posts

Showing posts from May 3, 2022

आखिरकार सीएम की शख्ती का यूपी में दिखा असर ,सड़क पर नहीं हुई अजान

Image
सीएम योगी ने अधिकारियों को ईद, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के एक ही दिन होने पर पुलिस और प्रशासन को अतिरिक्त संवेदनशील रहने को कहा था। साथ ही, सड़क पर यातायात रोक कर नमाज पढ़ने से सामान्य जन को होने वाली परेशानी का हवाला देते हुए इस बावत धर्मगुरुओं से संवाद बनाने के निर्देश भी दिए थे। मुख्यमंत्री के प्रयास का सकारात्मक असर देखने को मिला और कहीं भी सड़क पर नमाज नहीं हुई। सीएम के निर्देश पर एहतियातन यूपी पुलिस ने सुरक्षा चाक चौबंद की थी। अनुमान के मुताबिक इस वर्ष प्रदेश में करीब 33 हजार जगहों पर नमाज अदा की गई, इसमें 2,800 स्थानों को चिन्हित कर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे। बुलडोजर माडल और धार्मिक स्थलों पर लगे अनावश्यक लाउडस्पीकर की समस्या के सौहार्दपूर्ण निदान के बाद अब सड़क पर नमाज पढ़ने की समस्या का आम सहमति से हल पेश करने वाले योगी आदित्यनाथ के ला एंड आर्डर माडल की सराहना हो रही है। इन दिनों देश के विभिन्न प्रान्तों में चल रहे लाउडस्‍पीकर विवाद के बीच यूपी में सीएम योगी ने मंदिर-मस्जिद सहित सभी धर्मस्‍थलों पर तय मानकों के मुताबिक लाउडस्पीकर को कम आवाज मे

शासनदेश के तहत उचित दर विक्रेताओ द्वारा होगी गेहूं की खरीद - राम प्रकाश एडीएम वित्त

Image
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०)/ जिला खरीद अधिकारी राम प्रकाश ने अवगत कराया है कि समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत रबी विपणन वर्ष 2022-23 में गेहूं खरीद हेतु शासन द्वारा जनपद में मोबाइल गेहूँ क्रय केन्द्र की व्यवस्था करायी गयी है, जिसके तहत् क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा उचित दर विक्रेताओं एवं ग्राम प्रधानों से वार्ता की जायेगी तथा जिस ग्राम में ट्रक लोड गेंहूँ क्रय की सम्भावना हो, यहाँ मोबाइल क्रय केन्द्र के माध्यम से पंचायत भवन / उचित दर विक्रेताओं की दुकानों में गेहूँ क्रय किया जायेगा तथा वही से क्रय गेंहूँ की मात्रा का सम्प्रदान भारतीय खाद्य निगम के डिपो पर किया जाये। क्रय केन्द्र प्रभारी मोबाइल क्रय केन्द्र के माध्यम से खरीद की तिथि से ग्राम प्रधान एवं सम्बन्धित उचित दर विक्रेताओं को सूचित करेंगे तथा ग्राम प्रधान/उचित सूचना गाँव के किसानों को पूर्व में उपलब्ध करेंगे। मोबाइल क्रय केन्द्र का संचालन करने वाली टीम विक्रेता गाँव में मोबाइल टीम आने की सम्बन्धित गाँव के सार्वजनिक स्थल यथा-पंचायत भवन, उचित दर विक्रेता की दुकान पर गेंहूँ क्रय सम्पादित करेगी। किसान बन्धुओ की

सनकी युवक ने अपने बड़े पिता को गोली मार कर किया हत्या, तीन अन्य सदस्यो पर बरसाई गोलियां, घायलो का इलाज हो रहा बनारस में

Image
जौनपुर। जनपद के थाना नेवढ़िया क्षेत्र स्थित रामनगर ब्लाक के ग्राम बीधमहुआ मेें आज एक सनकी भतीजे आकाश ने पारिवारिक रंजिश के चलते ताबड़ तोड़ गोलियां बरसाते हुए अपने ही परिवार के बड़े पिता को मौत के घाट उतार दिया है। और तीन लोग उसकी गोली से घायल है।खबर है कि अपने बड़े पिता व परिवार की दो महिला सहित एक 13 वर्षीय मासूम पर बरसाई ताबड़तोड़ गोली, आकाश द्वारा देर रात घर के बाहर सो रहे 65 वर्षीय बड़े पिता राजबलि को अपनी गोली का निशाना बनाते हुए दो गोली मारकर उतारा मौत के घाट, बता दें कि जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के बिधमहुआ गांव में परिवार के लोग जब खाना खाकर सब अपने कमरे जाने लगे तब आकाश उर्फ (राजू ) ने आकर पहले राजबली जो रिश्ते में बड़े पिता लगते है, उनके सीने में 2-3 गोली फायर कर मौत के घाट उतार दिया उसके बाद जब गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग भी आ गए, जिसके बाद रविन्द्र सहित परिवार के लोग आकाश को पकड़ने के लिए दौड़े ही थे कि अपने परिवार के खून के प्यासे आकाश ने अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरु कर दिया जिसके द्वारा चलाई गई दो गोली रविन्द्र की मां शान्ति देवी 60 वर्षीय के पेट में लगी

बाल-विवाह समाज के लिए एक अभिशाप -अरविंद शुक्ला

Image
जौनपुर । शासन की मंशा के अनुरूप आज सिरकोनी विकासक्षेत्र के नाथूपुर ग्रामसभा में बाल विवाह के रोकथाम हेतु  कम्पोजिट विद्यालय नाथूपुर के बच्चों ने जन -जागरूकता रैली निकाली और शिक्षकों ने ग्रामसभा में संगोष्ठी का आयोजन किया । बच्चों ने पढ़ने खेलने की उम्र है, बाल विवाह जुर्म है। क्यों दी बच्चों को सजा, बाल विवाह से लो बचा ।बच्चों को पढ़ाने की लो राह, बंद करो ये बाल विवाह। बाल विवाह अपराध है, बच्चों के लिए अभिशाप है । बाल विवाह को रोकेंगे, रोकेंगे हम रोकेंगे के नारे के साथ ग्रामसभा का भ्रमण कर लोगो को जागरूक किया तत्पश्चाप ग्रामसभा में बाल विवाह राठाम हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा कि "बाल-विवाह एक  अभिशाप है और इस अभिशाप से मुक्त होना समाज की नैतिक जिम्मेदारी है । पढ़ने -लिखने की कच्ची उम्र में गुड्डे-गुड्डी की तरह बच्चों की शादी करना एक तरह का सामाजिक पाप है और स्वास्थ्य की दृष्टि से डेथ वारंट है । इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियो को बाल- विवाह करने या उसका समर्थन करने वालो  के लिए सरक

अधिक से अधिक संख्या में डोनेशन कर लक्ष्य को प्राप्त करे: अमित श्रीवास्तवम

Image
जौनपुर । भारतीय जनता पार्टी के तीन मोर्चा की कामकाजी बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा मोर्चा  के पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण सम्मलित हुए। किसान मोर्चा की बैठक जिलाध्यक्ष नरेन्द्र उपाध्याय के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में किसान मोर्चा के प्रभारी संदीप सरोज शामिल हुये। जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा नरेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक पार्टी माइक्रो डोनेशन अभियान चला जिसमें कार्यकर्ताओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, परन्तु अब इसकी अवधि 7 मई तक बढ़ा दी गई है। जिसमें नमो एप के जरिये 5, 10, 50, 500 और एक हजार रुपये का सहयोग किया जाएगा। पार्टी को डोनेशन देने पर ईमेल के जरिये रसीद भी मिलेगी। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए हर विधानसभा पर एक संयोजक नियुक्त किया जो हर बूथ में संपर्क करेंगे। और माइक्रो डोनेशन अभियान में सभी की सहभागिता के लिए प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 10 व्यक्ति से माइक्रो डोनेशन कराने के लिये प्रेरित कर डोनेशन कराने का दायित्व दिया गया है। बैठक का संचालन जिला महामंत्र

सपा प्रदेश सचिव विवेक रंजन ने मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद

Image
जौनपुर। ईद–उल–फितर की नमाज मंगलवार को मछली शहर पड़ाव स्थित शाही ईदगाह में अदा की गई। इसमें गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए हिन्दू भाइयों ने ईदगाह पहुंचकर मुबारकबाद पेश की। समाजवादी पार्टी  के प्रदेश सचिव विवेक रंजन भी ईदगाह के बाहर लगे पांडाल में मुबारकबाद देने पहुंचे। ईद की नमाज संपन्न होते ही सब दोस्तों और इलाकाई लोगों से विवेक रंजन ने गले लगकर मुबारकबाद दी।  उन्होंने कहा की ज़माना गुजरता जाएगा लेकिन ये परंपरा हमेशा कायम रहेगी। सौहार्द और भाईचारा जौनपुर की विरासत और पहचान है। इस मौके पर सपा के जिला सचिव विजय सिंह बागी,मिथलेश आदि उपस्थित रहे।