Posts

Showing posts from April 4, 2022

जानते है आखिर क्यों सस्पेंड किये गये औरेया के डीएम सुनील कुमार वर्मा, जानें आरोप

Image
भ्रष्टाचार में लिप्त होने के साथ उसके खिलाफ आंख बंद किए रखना तथा सरकारी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अब बर्दाश्त नहीं है। मुख्यमंत्री के रूप में अपनी दूसरी पारी शुरू करने वाले योगी आदित्यनाथ ने बीते बुधवार को सोनभद्र के जिलाधिकारी टीके शिबू तथा गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को निलंबित किया था। आज सोमवार को उनके निर्देश पर 2013 बैच के आइएएस अफसर औरैया के डीएम सुनील कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। औरैया के जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा को भ्रष्टाचार और जनता की शिकायतें न सुनने के कारण निलंबित किया गया है। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के अनुसार जिलाधिकारी के खिलाफ विजिलेंस जांच का निर्देश भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है। सुनील कुमार वर्मा के खिलाफ कई मामले मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है। औरैया के डीएम सुनील कुमार को निलंबित करने के साथ ही उनकी संपत्तियों की विजिलेंस जांच कराने का भी निर्देश दिया गया है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़ी कई शिकायतें सीएम कार्यालय को मिली थ...

मुख्यमंत्री की मंशानुरूप बेसिक शिक्षा विभाग में होगा अमूल चूल परिवर्तन- गिरीश चन्द यादव राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार

Image
स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ करते हुए रैली की दिखाई हरी झण्डी,उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित  जौनपुर। स्कूल चलों अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ जब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावस्ती जनपद से कर रहे थे उसी जनपद जौनपुर में भी प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द यादव ने भी नगर पालिका परिषद के मैदान से स्कूल चलो अभियान की रैली को हरी डण्डी दिखा कर अभियान का शुभारंभ कर रहे थे।  रैली अल्फंस्टीनगंज, अटाला मस्जिद, शाही किला, चहारसू चौराहा व कोतवाली चौराहा होते हुए डायट परिसर में भव्य कार्यक्रम के रुप में परिवर्तित हुई। रैली के आगे-आगे आकर्षण रथ चल रहा था जिस पर बच्चे सवार थे और स्कूल चलो स्कूल चलो प्रेरणादायी गीत बजते चल रहे। रैली में परिषदीय विद्यालय के बच्चे, कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बालिकाएं, शिक्षक व शिक्षिकाए चल रही थी तथा हाथों में स्कूल चलो जागरूकता तख्ती के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के भाषण एवं स्कूल चलो अभियान के कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह का सजीव प्रसारण, डायट परिसर एवं प्रत...

केंद्राध्यक्ष और सचल दस्ते ने किया आईबीएम परीक्षा कक्षों का सघन निरीक्षण

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आईबीएम केंद्र पर सोमवार को परीक्षा सम्पन्न हुई । केंद्राध्यक्ष डॉ रसिकेश,  प्रो. अजय द्विवेदी,  सहायक केंद्राध्यक्ष सुशील कुमार,  विनय वर्मा, प्रमेन्द्र विक्रम सिंह और प्रभाकर सिंह के अलावा सचल दस्ते में डॉ सुनील कुमार और डॉ नृपेंद्र सिंह के दल ने सभी कक्षों में दौरा किया और छात्रों को उनके प्रश्नपत्रों को सावधानी से पढ़ने का निर्देश दिया ताकि वे त्रुटिवश परीक्षा का गलत प्रश्नपत्र न हल करें। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य के निर्देश पर परीक्षा में तैनात प्राध्यापकों ने ये सूचना प्रत्येक कक्षाओं में प्रसारित किया। परिसर की परीक्षाएं अपनी समाप्ति की ओर अग्रसर हैं और विश्वविद्यालय जल्द से जल्द नया सत्र शुरू करने के प्रयास में है ताकि सत्र को यथासम्भव नियमित किया जा सके। परीक्षा व्यवस्था में अनुपम कुमार, राजेश कुमार,  श्रुति श्रीवास्तव,  मनोज त्रिपाठी,  अलका सिंह और प्रियम सेठ आदि का महत्वपूर्ण योगदान है।

कोशिश के सौजन्य से काव्य गोष्ठी में इन गजलों और छन्दो की हुई बरसात,"अंधेरा खुद दिये राह में आने से डरता है"

Image
जौनपुर। मनीषी विद्या मंदिर लाइन बाजार साक्षी बना गीतों, ग़ज़लों और‌ छंदों की बरसात का।अवसर था कोशिश की मासिक काव्य-गोष्ठी का जिसकी अध्यक्षता की प्रख्यात साहित्यकार प्रो पी.सी.विश्वकर्मा ने और मुख्य अतिथि रहे नवोदय विद्यालय की पूर्व प्रवक्ता श्री रामजीत मिश्र। वाणी वंदना के पश्चात सुशील दूबे का अवधी भाषा में गीत--जागा भोर‌ भइल, बोलय चिर‌इया,भजन करा रामजी के भइया। श्रोताओं के मन के तार छेड़ गया। गिरीश जी का मुक्तक  अंधेरा खुद दिये की राह में आने से डरता है, अंधेरे से कभी डर‌के दिये ने सर‌ झुकाया क्या?तम के सदैव हार‌ने की कहानी सुना गया । जनार्दन अष्ठाना का गीत--फागुनी बयार आ गई/ फूल पर  बहार छा गई। गोष्ठी में श्रृंगार का र‌ंग बिखेर गया। अनिल उपाध्याय की कविता इनके साथ होने पर उम्मीदों को पर लगता है पर पुस्तक और पत्नी मोटी हो तो डर लगता है। सटीक असर कर गई। अशोक मिश्र का गीत--बिन बोले सब बात समझ ले ऐसी होती है बेटी कभी न उर की गठरी खोले ऐसी होती है बेटी श्रोताओं को संवेदित कर गया। प्रोफ़ेसर आर.एन.सिंह की र‌चना दांव पड़ गया उल्टा इनका भइया हक्का-बक्का पता नहीं  ,...

50 हजार रुपए के इनामी बदमाश रवी तिवारी द्वारा किया गया आत्मसमर्पण,पुलिस के तथाकथित मुठभेड़ पर एक सवाल

Image
जौनपुर। पुलिस की तथाकथित मुठभेड़ और गोली मारे जानें के डर से आज सोमवार को दिन लगभग 11 बजे के आसपास एक 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश द्वारा पुलिस आफिस पहुंच कर मीडिया की मौजूदगी में अपर पुलिस अधीक्षक सिटी के कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। बदमाश की इस घटना को पुलिस अपने कड़ाई की सफलता मान रही है। लेकिन इसका दूसरा पहलू यह भी है कि पुलिसिया मुठभेड़ पर इस अपराधी ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। अपराधी रवी तिवारी उर्फ वीरे पुत्र अखिलेश तिवारी ग्राम चौबहां थाना क्षेत्र सरपतहां द्वारा आत्मसमर्पण करने के बाद उसे हिरासत में लेने के पश्चात पुलिस का बयान जारी हुआ कि पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा अपराध की रोकथाम के लिए अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के चलते अपराधियों और माफियाओ में भय व्याप्त है इसी के तहत सभी थानाध्यक्षो को निर्देश दिया गया है कि अपने क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों जो जेल से बाहर है का सत्यापन करते हुए उन पर कड़ी नजर रखी जाये। पुलिस की इस कार्यवाई से भयभीत होकर जनपद के थाना खुटहन क्षेत्र के एक हत्या काण्ड में वांछित अभियुक्त रवी तिवारी उर्फ वीरे पुत्र अखिलेश...

मुठभेड़ में बदमाश पकड़ा गया, बदमाश के बायें पैर में घुटने के नीचे लगी पुलिस की गोली

Image
जौनपुर।  थाना जलालपुर की पुलिस से बीती रात एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई , दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक अपराधी को पैर में गोली लगी बुरी तरह से जख्मी हो गया , जबकि बदमाश की थानेदार की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगने से बाल बाल बच गए । गिरफ्तार बदमाश 20 हजार रूपये का इनामियां है , वह लूट व गैगेस्टर के मामले में फरार चल रहा था। उसके  कब्जे से तमंचा कारतूस चोरी की मोटरसाइकिल व गांजा बरामद हुआ है। ऐसा पुलिस ने जारी विज्ञप्ति के जरिए बताया है।  पुलिस की जारी विज्ञप्ति के अनुसार अजय कुमार साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  थाना जलालपुर, की टीम द्वारा लूट व गैगेस्टर का 20 हजार रूपये का इनामिंया वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेंड में गिरफ्तार किया गया । पुलिस की टीम द्वारा रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लूट व गैगेस्टर का वांछित अभियुक्त परदेश भागने की फिराक मे है और अगर जल्दी की जाय तो उसको पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर के पुलिस की टीम द्वारा असबरनपुर गांव के पास ...

भाजपा चली चाल तो सदन में अखिलेश यादव के बगल जानें कैसे बैठ सकते है शिवपाल यादव

Image
शिवपाल यादव की भाजपा से बढ़ती नजदीकी उन्हें यूपी विधानसभा में विधानसभा उपाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठा सकती है। ऐसा हुआ तो शिवपाल सदन में अपने भतीजे व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के नजदीक ही बैठेंगे। विधानसभा उपाध्यक्ष की सीट सदन में ठीक नेता प्रतिपक्ष के बगल में ही होती है। शिवपाल यादव छह बार के विधायक हैं। उनकी अखिलेश यादव से दूरियां बढ़ती जा रही हैं। सपा उन्हें अपना विधायक से ज्यादा सहयोगी दल प्रसपा का अध्यक्ष मानती है। शिवपाल का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने, सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फालो करने से उनके भाजपा के साथ जाने के संकेत मिल रहे हैं। उन्हें राज्यसभा में भेजे जाने व उनकी सीट जसवंत नगर पर उपचुनाव में बेटे आदित्य यादव को उतारने की चर्चाएं हैं।  बताया जा रहा है कि भाजपा के रणनीतिकारों के पास राज्यसभा के अलावा उपाध्यक्ष बनाने का भी विकल्प है। विधानसभा में इस बार अखिलेश यादव ने बतौर नेता प्रतिपक्ष आक्रामक तेवर के संकेत दे दिए हैं। ऐसे में विधानसभा उपाध्यक्ष के तौर पर शिवपाल को बिठा भाजपा सपा प्रमुख पर मनोवैज्ञानिक दबाव बना कर बढ़त हासिल क...

बोर्ड परीक्षा पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड निकला एक विद्यालय का प्रबन्धक, गिरफ्तार गया जेल

Image
यूपी बोर्ड परीक्षा में इंटर का अंग्रेजी पेपर लीक मामले के पांचवें दिन रविवार को पुलिस ने मास्टरमाइंड निर्भय नारायण सिंह को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही साल्वर अंग्रेजी शिक्षक अविनाश गौतम को भी दबोच लिया है। पकड़े गए मास्टरमाइंड द्वारा इंटर अंग्रेजी के साल्व पेपर को 25 से 30 हजार प्रति छात्र बेचा गया। दोनों की गिरफ्तारी को बलिया पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है। इसके बाद प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। पेपर लीक मामले को लेकर पिछले पांच दिन से बलिया प्रशासन की पूरे प्रदेश में जमकर किरकिरी हुई है। इस प्रकरण में जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्रा के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें जेल भेजा जा चुका है। प्रकरण में पकड़ा गया मास्टरमांइड निर्भय नारायण सिंह महाराजी देवी स्मारक इंटर कालेज का प्रबंधक हैं। मामले में पुलिस ने लीक पेपर की फोटो कापी करने वाले राजीव प्रजापति और साल्वर अविनाश गौतम, जो सुभाष इंटर कालेज ताड़ीबड़ागांव के अंग्रेजी का शिक्षक है, समेत अब तक कुल 46 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 30 मार्च को भीमपुरा थाना के किड़िहरापुर स्थ...