एमएलसी प्रत्याशी बृजेश सिंह प्रिंशु के चुनाव कार्यालय हुआ उद्घाटित

जौनपुर । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद अब विधान परिषद सदस्य चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई हैं इसी के मद्देनजर रविवार को जनपद जौनपुर में पुष्पदीप उत्सव स्थल खरका कालोनी जौनपुर में विधान परिषद सदस्य प्रत्याशी बृजेश सिंह प्रिंशु के चुनावी कार्यालय का विधिवत पूजा कर उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने किया साथ में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान बात करते हुए बृजेश सिंह ने कहा कि यह चुनाव जनता का नहीं बल्कि जनता से चुने हुए जनप्रतिनिधियों के द्वारा चुनाव होता है और चुने हुए जनप्रतिनिधि हमेशा चाहते हैं कि सत्ता के साथ रहें क्योंकि उनके क्षेत्र का विकास तभी होगा जब वह सत्ता के साथ रहेंगे, विपक्ष के विधायक के पास विधायक निधि के अलावा कोई संसाधन नहीं होता जिससे वह विकास के काम कर सके।उन्होंने आगे कहा, इस बार के चुनाव में 36 विधान परिषद सदस्य की सभी सीट पर बीजेपी चुनाव जीत कर कमल खिलाएगी, बहुत बड़े मारजिन से इस बार हम चुनाव जीतेंगे। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि स्थानीय निकाय के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। बृजेश सिंह...