यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला

कुशीनगर के फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमले की खबर आई है। कहा जा रहा है कि कुशीनगर से फाजिलनगर के बीच रोड शो के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला किया गया। इस हमले का आरोप भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा पर लगाया जा रहा है। उधर भाजपा सांसद संघमित्रा गौतम ने अपनी ही पार्टी को कटघरे में खडा करते हुए कहा कि उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य पर पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से हमला किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के सिर पर चोट आई है। पहले से ही वहां पर ईट पत्थर गुम्मे एकत्र संघमित्रा ने कहा कि इतने कम समय में फाजिलनगर की जनता ने जो प्यार मेरे पिता पर दिखाया है। उन्हे डर था कि कहीं उनकी सीट हाथ से निकल न जाए। इसलिए हमले किया गया। उन्होंने कहा कि यह पूर्व नियोजित हमला था तभी तो पहले से ही वहां पर ईट पत्थर गुम्मे एकत्र थें उन्होेंने कहा कि वो सांसद हैं पर एक पिता की पुत्री भी हूं। उन्होंने कहा कि आज तक पुत्री तथा पार्टी के धर्म को भी निभाया है। आज साफ कह रही हूं कि फाजिलनगर की जनता इसका कडा ज...