पति पत्नी की लड़ाई में तीसरे ने मार ली बाजी, जानते है स्वाती सिंह का टिकट कटने की पूर कहानी

लंबे इंतजार के बाद लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा सीट की तस्वीर साफ हो गई है। भाजपा ने इस सीट से ED के ज्वाइंट डायरेक्टर रहे राजराजेश्वर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट की प्रबल दावेदार मौजूदा विधायक और योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह थी। पार्टी ने इनका टिकट काट दिया है। मंत्री स्वाति सिंह की दावेदारी और टिकट कटने की पीछे की कहानी बेहद दिलचस्प है। यह कहानी आपको फिल्मी लग सकती है। इस कहानी में एक ऐसे पति-पत्नी हैं जो हकीकत में एक दूसरे के जानी-दुश्मन भी हैं। कैसे पति-पत्नी ने एक दूसरे का टिकट कटवाने के चक्कर में अपना गंवा दिया...आपको विस्तार से बताते हैं। सरोजनीनगर सीट पर मंत्री स्वाति सिंह के साथ ही पति दयाशंकर सिंह भी दावेदारी कर रहे थे। दोनों ने इस विधानसभा में अपने-अपने बैनर पोस्टर भी लगवा दिया था। लोगों से मिलने भी लगे थे। जब टिकट पर दिल्ली में फैसला शुरू हुआ तो दयाशंकर दिल्ली पहुंच गए। खबर आई कि पार्टी के कई बड़े नेता दयाशंकर की टिकट की पैरवी कर रहे हैं। इससे परेशान स्वाति भी दिल्ली पहुंच गई। दोनों ने एक-दूसरे की हकीकत पार्टी आलाकमान तक पहुंचा दी। कहा गया कि ...