भारत ने तैयार किये दुनियां के टॉप क्लास इंजीनियर- रविकिरण दोईफोड़े

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के केंद्रीय ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल द्वारा बुधवार को मैकेनिकल इंजीनियरिंग के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के छात्रों के लिए" मेटल कास्टिंग "विषय पर ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया I वेबीनार में मुख्य वक्ता के रूप में एस इंजीनियरिंग अकैडमी के विषय विशेषज्ञ कथा मुंबई विश्वविद्यालय एवं कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पुणे के पूर्व छात्र रविकिरण दोफोड़े ने छात्रों को मेटल कास्टिंग विषय की तकनीकी बारीकियों से अवगत करायाI उन्होंने बताया कि भारत ने दुनिया में टॉप क्लास इंजीनियर तैयार किए हैI रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, गूगल के सुंदर पिचाई, ट्विटर के पराग अग्रवाल के साथ सत्या नडेला एवं सलिल पारेख आदि विश्वविख्यात नाम भारत के ही इंजीनियरों के हैंI दुनिया की बड़ी बहु-राष्ट्रीय कंपनियों में भारतीय इंजीनियरों की बड़ी साख हैI उन्होंने बताया कि गेट तथा इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज की परीक्षा मैन्युफैक्चरिंग विषय से सर्वाधिक प्रश्न पूछे जाते हैं I श्री रविकिरण ने छात्रों को लकड़ी, मेटल तथा वैक्स के पैट...