पुलिस ने किया खुलासा: दादी के प्रेमी ने 3 साल की पोती की ले ली जान,हत्या के पहले किया दुष्कर्म

विगत माह तीन साल की मासूम के हत्याकांड राज का खुलासा करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है लेकिन लेकिन घटना की जो कहानी सामने आई है वह मानवता और समाज दोनो को शर्मसार करती है पुलिस के अनुसार दिल्ली से सटे नोएडा में बुजुर्ग दादी के अवैध संबंधों में बाधा बन रही तीन साल की मासूम बच्ची की दादी के 50 साल के प्रेमी ने कथित तौर पर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। हत्या करने से पहले आरोपी ने मासूम के साथ दुष्कर्म भी किया था। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड में दादी की भूमिका की भी जांच की जा रही है। डीसीपी जोन-2 हरीश चंदर के अनुसार नोयडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के इलाहाबास गांव में 28 दिसंबर को एक निर्माणाधीन मकान में तीन वर्षीय बच्ची मृत अवस्था में मिली थी। बच्ची की दादी ने 25 दिसंबर को थाना फेस-2 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह घर से लापता है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने हेमंत (करीब 50 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि हेमंत और मृत बच्ची की दादी के ब...