कोहरे ने ली चालक की जान,केमिकल भरे टैंकर को पलटने से घटित हुई घटना


जौनपुर। जनपद के थाना नेवढ़िया क्षेत्र स्थित हथेरा गांव के पास बीती देर रात केमिकल से भरा टैंकर सड़क के किनारे खांई में पलटने से चालक की मौत हो गयी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर नम्बर के जरिए मालिक और चालक की शिनाख्त करने के बाद शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजते हुए अन्य विधिक कार्रवाई किया है।
पुलिस सूत्र के अनुसार टैंकर का मालिक अशोक कुमार यादव मुम्बई का निवासी है और चालक जनपद जौनपुर के थाना मड़ियाहूँ क्षेत्र का निवासी प्रमोद यादव था जिसका इस दुर्घटना में मौत हो गयी। टैंकर स्वामी ने पुलिस को बताया कि बरेली से टैंकर केमिकल भर कर रांची के लिए चला था रास्ते में चालक टैंकर लेकर अपने घर थाना क्षेत्र मड़ियाहूँ गया था वहां से देर रात रांची के लिए निकला था कि रास्ते में दुर्घटना हो गई और चालक की मौत हो गयी। 
थानाध्यक्ष ने बताया कि रात में कोहरे के कारण टैंकर सड़क के किनारे गया और पलट गया तथा लगभग 20 से 25 फिट नीचे खाई में जा गिरा। चालक नीचे दब कर दम तोड़ दिया। खबर मिलने पर पुलिस ने क्रेन के जरिए टैंकर को बाहर निकलवाया और उसके बाद शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना की खबर वायरल होने के पश्चात मृतक चालक के परिवार में करूण क्रन्दन शुरू होने के साथ ही पूरे गाँव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई