आखिर इस विधायक की क्यों खुली हिस्ट्रीशीट, जानते है क्या है पूरा मामला

माफिया एवं पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के पुत्र और सुभासपा से मऊ के विधायक अब्बास अंसारी की हिस्ट्रीशीट पुलिस प्रशासन ने खोल दी है। गाजीपुर के  पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मुहम्मदाबाद कोतवाल को विधायक अब्बास अंसारी की हिस्ट्रीशीट खोलने का निर्देश दिया था। 15 दिसंबर को कोतवाली पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोल दी है।
मुहम्मदाबादा कोतवाल अशोक मिश्रा ने बताया कि अब्बास अंसारी की हिस्ट्रीशीट खोल दी गई है। विधायक की गतिविधियों, आपराधिक कृत्यों की सूची तैयार की जा रही है। एक रिपोर्ट एसपी कार्यालय भेजी जाएगी। दूसरी रिपोर्ट थाने पर रहेगी।  मऊ में अब्बास अंसारी के विरुद्ध तीन मुकदमे दर्ज हैं।
विधानसभा चुनाव के दौरान मंच से अधिकारियों से निपटने का बयान देने और बिना अनुमति रोड शो करने के मामले में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा बिना अनुमति विजय जुलूस निकालने के मामले में भी शहर कोतवाली में केस दर्ज है। सभी मामले कोर्ट में विचाराधीन है।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला

वार्षिकोत्सव एवं ओपन जिम उद्घाटन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

चार पहिया व सभी भारी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा ले। एआरटीओ जौनपुर